गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने पति पर तलाक हुए बिना दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए मसूरी थाने में केस दर्ज करााया है। महिला ने दूसरी पत्नी से दो बेटियां पैदा होने का हवाला देते हुए पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। मुरादनगर में तिबड़ा रोड स्थित कृष्णा कुंज कॉलोनी में रहने वाली मोनिका का कहना है कि उनकी शादी वर्ष 2010 में मसूरी थानाक्षेत्र के गांव चितौड़ा निवासी अजीत के साथ हुई थी। परिवार वालों ने शादी में लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए थे। वर्ष 2014 में उनका एक बेटा ध्रुव पैदा हुआ, जो वर्तमान में उनके साथ रहता है। मोनिका ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति व ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगे। ससुरालिया गाली-गलौज और मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमक...