वरीय संवाददाता, जुलाई 2 -- बिहार में अनबन के बाद पत्नी से तलाक लेने आए सीतामढ़ी के छोटका कुंआ निवासी बहनोई मो. उजाले शेख का सालों ने मार-मार कर हाथ-पांव तोड़ दिया। दरभंगा फोरलेन पर संगमघाट के पास बहनोई को बस से खींचकर सालों ने रॉड से मारा। उजाले ने अपने सालों पर 4.50 लाख रुपये भी छीन लेने का भी आरोप लगाया है। मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में इसको लेकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। घायल मो. उजाले विजय छपरा स्थित समीप निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाजरत हैं। पुलिस को दिये बयान में उन्होंने कहा है कि उनकी शादी औराई थाने के चंडिया गांव निवासी मुस्कान परवीन से हुई थी। उनका एक पुत्र भी है। लेकिन विवाद के कारण पत्नी मायके में रह रही है। 27 जून को तलाक के लिए पक्की सराय स्थित एक मदरसा में खोला कराने आए थे। इसमें शादी पर हुए तमाम खर्च भी पत्नी को अदा करना...