मैनपुरी, अप्रैल 20 -- पत्नी तलाक मांग रही है। तलाक न देने पर पति को मारने की धमकी भी दे रही है। पति से कह रही है कि वह घर से निकल जाए। ऐसा न करने पर सिलिंडर में आग लगाकर सभी को मार देगी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है। पत्नी से परेशान पति ने तहरीर और घटना का वीडियो कोतवाली पुलिस को सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काशीराम कालोनी निवासी रिंकू की शादी फर्रुखाबाद निवासी संगीता के साथ 13 वर्ष पूर्व हुई थी। रिंकू फोटोग्राफर है उसके एक बेटी और दो पुत्र हैं। पति-पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। रिंकू का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे घर से निकाल रही है। ऐसा न करने पर उससे तलाक मांगा जा रहा है। तलाक न देने पर पत्नी उसे मारने की धमकी भी दे रही है। रिंक...