हापुड़, दिसम्बर 5 -- सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी निशा ने बताया कि उसके पति ने करीब पांच माह पूर्व तलाक दे दिया था। तलाक के बाद वह अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके में रह रही है। अब उसको बच्चों को पढ़ाई करने के लिए आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता है। पीड़िता ने बताया कि अब उसने ससुराल पहुंच दस्तावेजों को मांगा तो पति ने मना कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...