बागपत, सितम्बर 11 -- कस्बे में दहेज लोभी पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई की विरोध करने पर तलाक देते हुए उसे घर से निकाल दिया। मायके वाले पुलिस की मौजूदगी में दहेज के सामान के साथ उसे ले गए। मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना कोतवाली के सराय गांव की युवती की शादी तीन वर्ष पहले खेकड़ा के युवक के साथ हुई थी। वह और उसके परिजन शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने विवाहिता पर और दहेज लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विवाहिता के असमर्थता जताने पर उन्होंने उसकी पिटाई करनी कर दी। बुधवार को तो उन्होंने पिटाई के बाद उसे तलाक देते हुए घर से भी निकाल दिया। सूचना पर उसके मायके वाले खेकड़ा पहुंचे। उन्होंने उसके साथ कोतवाली पर पहुंचकर ससुरालयों के खिलाफ उत्पीड़न करने और तलाक देने की तहरीर दी। साथ ही पीड़िता को दहेज के समान के साथ अपने साथ ले जाने की इच्छा...