लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई इलाके में पहली पत्नी को तलाक देकर युवक ने दूसरी शादी कर ली और अब दूसरी पत्नी से तलाक मांग तीसरी महिला से इश्क लड़ा रहा है। मामला संज्ञान में आने पर विवाहिता ने दहेज की मांग, प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोपों को लेकर पति सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ की मूल निवासी शालू मौजूदा समय में पीजीआई के बाबूखेड़ा में रहकर नौकरी करती है। आरोप है कि 24 जून 2012 को यहीं के निवासी आशुतोष से शादी हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। कई बार विवाहिता के साथ मारपीट भी की गई। शालू का आरोप है कि पति ने पहली पत्नी को तलाक देकर उससे शादी की थी। दहेज की मांग पूरी न होने के कारण अब उसका पति दूसरी महिला के चक्कर में है। बताया कि आशुतोष से उसकी एक बेटी भी...