नई दिल्ली, जनवरी 12 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने अपनी जिंदगी की एक नई और खूबसूरत पारी का आगाज कर दिया है। उन्होंने 12 जनवरी, 2026 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई कर ली है। इस बड़ी खुशखबरी को धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट के जरिए साझा किया। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, "मुस्कान से शुरू हुआ यह सफर अब हमेशा के साथ में बदल गया है। हम अपने इस सफर के लिए प्यार और आशीर्वाद के आभारी हैं"। अगस्त 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धवन अब अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के इस नए अध्याय को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। धवन और सोफी के बीच प्यार का यह अंकुर दुबई के एक रेस्टोरेंट में पहली मुलाकात के साथ फूटा था। साल 2023 में अपनी पहली पत्नी स...