नई दिल्ली, मार्च 23 -- क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। दोनों को हाल में मुंबई के एक फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया था। दोनों ने शादी के 18 महीने के अंदर ही एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। हालांकि, इनके तलाक के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। इस बीच युजवेंद्र चहल का शादी पर एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया था कि कैसे लोग एक बड़े-बच्चे के गोद लेने की प्रक्रिया को शादी का नाम दे देते हैं। युजवेंद्र चहल ने साल 2013 में शादी को लेकर ट्वीट किया था। क्रिकेटर के ट्वीट के मुताबिक शादी एक फैंसी शब्द है एक बड़े हुए बच्चे को गोद लेने के लिए। युजवेंद्र का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चहल ने ट्वीट में लिखा था, 'शादी एक ऐसा शब्द है जो एक बड़े हो चुके लड़के को गोद ले...