रायपुर, मई 13 -- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पारिवारिक कलह पर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। विवाद में तलाक के बाद भी पति-पत्नी एक ही घर में रहेंगे। न्यायालय ने पति को घर के ग्राउंड फ्लोर और पत्नी को फर्स्ट फ्लोर में रहने का आदेश दिया है। कोर्ट में सुनवाई से पहले दंपती ने आपस में समझौता कर लिया, जिसे स्वीकार करते हुए कहा कि विवाह में एकता और संबंधों में स्वतंत्रता बनाए रखना जरूरी है। यह मामला दुर्ग जिले का है। दुर्ग जिले में एक दंपति ने आपसी विवाद के चलते तलाक की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद दोनों ने सुलह कर ली। इस समझौते के तहत अब दोनों एक ही मकान में अलग-अलग मंजिलों पर रहेंगे। हाईकोर्ट ने इस समझौते को वैध मानते हुए फैमिली कोर्ट के तलाक के आदेश को निरस्त कर दिया। दंपती के बीच 6 बिंदुओं पर सहमति बनी है, जिसके मुताबिक...