गुरुग्राम, अगस्त 30 -- गुरुग्राम के सेक्टर 104 इलाके में स्थित गोदरेज समिट सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स का शव उसके घर से बरामद हुआ। उसके शरीर पर चाकुओं के घाव के कई निशान मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच करने की बात कही है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कुणाल चोपड़ा के रूप में हुई है, जो कि कुछ महीनों पहले तक लंदन में रहता था, लेकिन छह महीने पहले हुए तलाक के बाद भारत आ गया था और तब से ही अकेला रह रहा था। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन उसकी लिखी डायरी के आधार पर पुलिस ने उसके डिप्रेशन में होने की बात कही है। जिसमें उसने एक जगह लिखा था कि उसका दिमाग हैक हो गया है। इस घटना के बारे में लोगों को उस वक्त पता चला, जब शुक्रवार की रात करीब 8 बजे क...