अमरोहा, जुलाई 12 -- तलाक होने के बावजूद दो बच्चों की मां दूसरे को छोड़ पहले पति के साथ फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामले में पहले पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला शहर के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाले एक युवक की शादी करीब आठ साल पहले पड़ोस के मोहल्ले में रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी। युवती तलाकशुदा थी, पहले उसकी शादी कैलसा बाईपास स्थित मोहल्ला नई बस्ती निवासी आमिर के साथ हुई थी। रिश्ते में दरार आने पर दोनों का तलाक हो गया था। लेकिन पहले पति का उसकी ससुराल में आना-जाना था। बीती नौ जुलाई को युवक मजदूरी करने गया हुआ था, उसी दौरान विवाहिता दो बच्चों को लेकर पहले पति के साथ चली गई। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में आरोपी आमिर के खिल...