देवघर, फरवरी 28 -- देवघर,प्रतिनिधि जिले के पाथरोल थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक ने अपनी तलाकशुदा पत्नी की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर दी है। मामले की जानकारी पीड़िता को होते ही गुरुवार को परिजनों के साथ साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दी। पीड़िता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व पति ने विधिवत तलाक के बाद भी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देना जारी रखा। महिला ने मामले को लेकर पूर्व पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। महिला के अनुसार तलाक के बाद उसके पूर्व पति ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दीं, जिससे उसकी निजी जिंदगी और सम्मान को गंभीर नुकसान हुआ। इसके बाद महिला अपने परिजनों के साथ साइबर थाना पहुंची और आवेदन देकर पूर्व पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला का कहना है कि उसके पूर्व पति ने उसे धमकी भी दी थी ...