नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी तलाक के बाद एक साथ नजर आए हैं। दोनों एक साल पहले एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। अब इन्हें साथ देखना फैंस के लिए सरप्राइज है। भरत ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें ईशा, उनकी बहन अहाना और उनके पति नजर आ रहे हैं। चारों ने संडे का लंच टाइम एक साथ बिताया था। भरत ने देओल बहनों को अपना परिवार बताया।ईशा और भरत भरत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर शेयर की है। ये एक सेल्फी है जिसे खुद भरत ने क्लिक किया है। पीछे कुर्सी पर वाइट टॉप में ईशा नजर आ रही हैं, साथ में अहाना खड़ी हैं और उनके पीछे वैभव बोहरा हैं। भरत ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फैमिली संडे'।शादी और तलाक ईशा और भरत ने कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में परिवार की ...