नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। माही की टीम ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्हें तेज बुखार और कमजोरी की शिकायत है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया। डॉक्टर लगातार उनके टेस्ट कर रहे हैं ताकि बीमारी की असली वजह का पता लगाया जा सके। माही की टीम ने उनकी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "माही विज को तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम उनसे ज्यादा बात नहीं कर पाए, लेकिन उनकी पब्लिसिस्ट अवंतिका सिन्हा ने पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, उन्हें तेज बुखार और बहुत कमजोरी है, फिलहाल डॉक्टर उनके कुछ और टेस्ट करेंगे। अभी इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी जा सकती। हालांकि, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।'" गौरतलब है कि माही हाल ही में अपनी शा...