नई दिल्ली, जून 16 -- तलाक के बाद बच्चों की परवरिश के लिए गुजारा भत्ता का खर्च कौन कितना उठाएगा, इससे जुड़ा फैसला सामने आया है। दिल्ली हाईकोर्ट में एक पति ने याचिका लगाई कि तलाक के बाद बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी का खर्च पति-पत्नी दोनों बराबर मात्रा में उठाएं। (50:50 फीसद) इस केस में पति-पत्नी दोनों कमाते हैं। जानिए दिल्ली कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया है?पति-पत्नी में कौन कितना कमाता है? इस मामले में तलाकशुदा व्यक्ति ने अदालत से गुहार लगाई थी कि उसकी पूर्व पत्नी हर महीने करीब 75000-80000 रुपये कमाती है। इस लिहाज से अपने दो नाबालिग बच्चों की परवरिश का वित्तीय बोझ समान रूप से दोनों को बराबर मात्रा में उठाना चाहिए। हालांकि पति लगभग 1.75 लाख रुपये हर महीना कमाता है।बच्चों का खर्च कौन-कितना उठाएगा? दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया ...