किशनगंज, मई 12 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। रविवार की सुबह एक तलाकशुदा (30 वर्षीय) महिला की निर्मम हत्या के बाद दफनाये गये शव को पुलिस ने निकाल कर पोस्टमार्टम कराकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृत महिला दरकशा परवीन टंगटंगी वार्ड संख्या दो की रहने वाली थी। मृत महिला तलाकशुदा थी। विगत दो वर्ष से अपने सात वर्षीय संतान के साथ टंगटंगी गांव स्थित मायके में रह रही थी। शुक्रवार की रात से ही महिला के अपने मायके से लापता रहने के कारण परिजनों द्वारा बहादुरगंज थाना में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रविवार को ग्रामीणों द्वारा टंगटंगी गांव के पास सुनसान पड़े झील किनारे महिला की हत्या कर शव को जमीन के अंदर दफन करने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृत महिला के जमीन में दफन शव को बाहर निकालकर फोरेंसिक जा...