गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में तलाकशुदा महिला की दूसरी शादी करने पर फैक्टरी मैनेजर द्वार महिला के परिजनों ने गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला के परिजनों ने आरोपी मैनेजर को तमंचे और कारतूस के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मसूरी की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि उनकी बेटी का पहले विवाह हो चुका था, लेकिन किसी कारणवश उसका तलाक हो गया। इसके बाद बेटी एक फैक्टरी में काम करने लगी, जहां उसकी पहचान फैक्टरी मैनेजर आरिफ से हुई। आरोप है कि पहले से शादीशुदा होने के बावजूद आरिफ ने उनकी बेटी को अपने जाल में फंसा लिया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इस दौरान आरिफ ने उनकी बेटी की कुछ फोटो भी अपने पास ले लिए। इसी बीच 21 सितंबर को उन्होंने अपनी बेटी का ...