सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- बेटी का तलाक होने पर उसके परिजनों ने तलाक के बाद मिले 27 लाख रुपये और उसकी संपत्ति कब्जा ली। दूसरी शादी करने पर उसके पति व बेटी सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने कोतवाली सदर बाजार में आरोपी परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिव विहार कॉलोनी निवासी कृति अरोड़ा के मुताबिक पहले उसकी शादी देहरादून में हुई थी और वर्ष 2023 में तलाक हो जाने पर वहां से मिले 27 लाख रुपये उसके परिजन जबरन अपने कब्जे में लेकर दूसरे कामों में खर्च करते रहे। पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता गिरधर गोपाल लूथरा, मां प्रीति लूथरा निवासी गोविंदगढ़, देहरादून और गाजियाबाद निवासी उसका जीजा दीपांशु मनचंदा व बहन आकांक्षा मनचंदा उसे तरह-तरह से परेशान कर रुपयों के लिए मारपीट करते थे। उसके जेवरात, कपड़े, सामान, स्कूटी और देहरादून में स्थ...