बोकारो, दिसम्बर 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि । सेक्टर पांच निवासी 58 वर्षीय बीएसएल जीएम के बसु को छत्तीसगढ़ भिलाई पुलिस बुधवार को गिरफ्तार कर साथ ले गई। सेक्टर छह पुलिस की मदद से गिरफ्तार जीएम को बोकारो व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। ट्रांजिट रिमांड हासिल कर भिलाई ले जाया गया। गिरफ्तार जीएम के खिलाफ उनकी तलाकशुदा पत्नी बी रे ने सितंबर 2025 में भिलाई थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। दो साल बाद जीएम सेवानिवृत्त होने वाले है. सेक्टर छह थाना इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने बताया कि भिलाई थाना की पुलिस मंगलवार को बोकारो पहुंची. सेक्टर छह थाना से संपर्क कर केस के बारे में बताया। बुधवार को गिरफ्तारी को लेकर सहयोग मांगी। भिलाई पुलिस ने बताया कि जीएम बोकारो से पूर्व भिलाई स्टील प्लांट में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। दो साल पूर्व ही बोकार...