रामपुर, अक्टूबर 13 -- तलाकशुदा पत्नी पर हमला करने वाले आरोपी पूर्व पति को पुलिस ने दबोच लिया। घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि घायल महिला के ससुर मुश्ताक की तहरीर उसके पूर्व पति जुम्मा, जफ्फर, मेंहदी हसन, नवी हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इन सभी ने महिला पर धारदार हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। रविवार को महिला के पूर्व पति जुम्मा को केमरी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...