रामपुर, अक्टूबर 12 -- तलाकशुदा पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले मामले में कोतवाली पुलिस ने पूर्व पति सहित चार आरोपियों को खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। केमरी थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी मुश्ताक अहमद ने पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पुत्रवधु हसीना ने पूर्व में अपने पति जुम्मा से तलाक ले लिया था। तलाक के बाद उसने इमरान से विवाह कर लिया था। विवाह के बाद जुम्मा दोनों से द्वेष रखने लगा था। जिस कारण इमरान अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली में बस गया था। बीती नौ अक्टूबर को इमरान अपनी पत्नी हसीना के साथ नगर के मोहल्ला भट्टी टोला निवासी बहनोई असलम के घर मेहमानदारी में आया हुआ था। आरोप कि दस अक्टूबर को जुम्मा अपने कुछ साथियों के साथ उसके बहनोई के घर में...