हापुड़, जुलाई 12 -- कोतवाली हापुड़ नगर के क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी व उसके परिजनों पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने व न देने पर तेजाब फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने पहले भी उसकी झूठी शिकायत करते हुए उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर निवासी आस मोहम्मद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी छिद्दापुरी पिलखुवा आशमा से उसका अप्रैल 2015 में तलाक हो गया था। लेकिन इसके बाद से आशमा व उसके परिवार के लोगों ने अवैध धन ऐंठने के लिए पीड़ित के खिलाफ झूठे दहेज प्रताड़ना के वाद दायर कर दिए थे, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन हैं। तलाक के विषय में परिवार न्यायालय ...