सुल्तानपुर, जून 18 -- गोसाईगंज। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मगनगंज गांव में छह बेटियों की मां को पति द्वारा तीसरी बार तलाक दिए जाने का मामला सामने आया था। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की थी। मामले में दो दिन बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। थाना क्षेत्र के मगनगंज निवासी खलीबुल पत्नी खजीर अहमद ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति ने 13 जून को उनकी एक बेटी के हाथ एक कागज़ भेजा, जिसमें तलाक की बात लिखी थी। महिला का कहना है कि यह तीसरी बार है जब उसके पति ने इस प्रकार तलाक दिया है। पीड़िता के अनुसार, उसके पति का मकसद उसकी मां की सारी संपत्ति हासिल करना है। महिला का दावा है कि उसकी मां अपनी तीनों बेटियों को संपत्ति में बराबर हिस्सा देना चाहती हैं। जिसको लेकर उसका पति पहले भी विवाद कर चुका है। सोलह जून को महिला ने दी त...