अलीगढ़, जून 26 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल राजमार्ग पर डिफेंस कॉरिडोर के पास एक युवक द्वारा तलवार से केक काटने की फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करना बेहद महंगा पड़ गया। एक युवक का तलवार से केक काटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस तरह के वीडियो के खिलाफ प्रशासन पहले ही सख्त रुख अपनाता रहा है। हालांकि पुलिस-प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है। बतादें कि सड़क पर बाइक रोकने के बाद तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें कुछ लोग बीच सड़क पर एक बाइक के साथ खड़े हैं। इनमें से एक युवक का जन्मदिन मनाया जा रह...