एक संवाददाता, जुलाई 5 -- सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर तीन लोगों की हत्या किए जाने से सरेशाम अफरातपुरी का माहोल कायम हो गया। एक पक्ष के हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया और दो को जख्मी कर दिया। म गाड़ी से भी कूचले जाने की बात बताई जा रही है। इस मामले में थाना प्रभारी सुजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस गंभीरता से कार्रवाई की होती तो इस वारदात को टाला जा सकता था। शुक्रवार को भी पुलिस को पहुंचने में एक घंटे का समय लग गया। एसपी मनोज तिवारी ने कहा है कि मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारों को सजा दिलाई जाएगी। मृतक कौड़िया वैश्य टोली के स्वर्गीय सूचित सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह का पुत्र रोहित कुमार व राजनारायण स...