सीवान, जून 26 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रेम प्रसंग में युवक को तलवार से काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस अबतक हत्यारों को नही पकड़ पाई है। पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है। लेकिन, अबतक हत्यारों का सुराग पुलिस को नहीं मिल सकी है। हालांकि, मृत युवक नीरज कुमार राम के पिता सुदामा राम के बयान पर पुलिस ने चार युवकों पर हत्या के आरोप में एफआईआर भी दर्ज कराई है। इसमें तीन आरोपी युवकों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। जबकि चौथा युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है। इधर पुलिस को जांच पड़ताल में अबतक मिले सुराग के आधार पर फरार युवक पर ही हत्या का षड्यंत्र रचने का संदेह है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है। बता दें कि सोमवार की देर शाम नीरज अपने घर पर खाना खा रहा था। इसी बीच किसी ने उसको ...