हापुड़, अक्टूबर 6 -- देहात थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में कुछ युवाओं का तलवार लहराते हुए एक जन्मदिन सेलीब्रेट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नगर के एक मोहल्ला निवासी कुछ युवा एक युवक का जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ में केक के साथ-साथ एक तलावर भी दिखाई दे रही है। वीडियो में युवक आतिशबाजी के साथ-साथ तलवार लहराते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद एक युवक तलावर पर लगे केक को भी मुंह में रखता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान ले...