रुद्रपुर, मई 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विवाद के चलते पांच युवकों पर एक युवक पर तलवार से हमला कर उसे घायल करने का आरोप लगा है। उसके सिर पर दस टांके आए हैं। घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। दूधियानगर वार्ड 13 निवासी आजाद खां पुत्र दुल्हा खां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 27 मई रात आठ बजे उनका बेटा शाबाब खान जिम जाने के लिए घर निकला था। रास्ते में मोहल्ला के निवासी राजू, अजय, दीपक, आजम और कासिम उनके बेटे को रोककर परेशान करने लगे। कहासुनी भी हुई। साढ़े नौ बजे जिम से वापसी लौटते दौरान उन्होंने उनके बेटे को घेर लिया। आरोप है कि उनके बेटे के सिर पर तलवार से वार किया। बेटे को अधमरी हालात में छोड़कर फरार हो गए। राहगीर उनके बेटे को जिला अस्पताल लेकर गए। उनके बेटे के सिर में दस टांके आए हैं। अब बेटे ...