नई दिल्ली, अगस्त 18 -- भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भले ही गेंद से अच्छा योगदान नहीं दिया हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा ने 516 रन बनाए और कई मौकों पर भारतीय टीम को मुश्किलों से उबारने का काम किया। 5 अर्धशतक और एक शतक उनके बल्ले से निकला। लगभग हर मैच की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने कमाल किया। जडेजा के इसी प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली ने उनको दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बताया है। एक सलाह भी ब्रेट ली ने उनको दी है, जो उनके तलवारबाजी वाले सेलिब्रेशन से जुड़ी है। महान क्रिकेटर ब्रेट ली का मानना है कि रविंद्र जडेजा एक क्रिकेटर के तौर पर बेहद फिट हैं। हालांकि, तलवारबाजी का जश्न मनाते समय उनके रोटेटर कफ में...