बिहारशरीफ, मई 11 -- राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर खेल परिसर में चल रहे यूथ गेम्स में रविवार को तलवारबाजी(फेंसिंग)स्पर्धा की शुरुआत की गयी। राजस्थान की प्रकृति शर्मा और हरियाणा के सचिन ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। महिला सेबर फाइनल में प्रकृति शर्मा ने कर्नाटक की एस. तन्वी को कड़े मुकाबले में 15-12 से हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने मणिपुर की अंबिका देवी को मात दी। वहीं, पुरुष फॉइल स्पर्धा में हरियाणा के सचिन ने महाराष्ट्र के रोहन शाह को रोमांचक मुकाबले में 15-12 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। विधायक कौशल किशोर, जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद, भारतीय खेल प्राधिकरनण के सहायक निदेशक रजनीश मिश्रा, भारतीय तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक और मैस्कॉट देकर सम्मानित किया। गुजरात के भ...