सीतापुर, अक्टूबर 13 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सीता चिल्ड्रेन एकेडमी में तलवारबाजी कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को विभिन्न मुद्राओं, तलवार का सही प्रयोग और मूल तकनीकों के बारे में बताया गया। सामने वाले प्रतिस्पर्धी से सुरक्षात्मक और बचाव के तरीके भी बताए गए। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर, सीनियर नेशनल खिलाड़ी निवेदिता विश्वकर्मा और शिखा सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। सत्र के दौरान विद्यार्थियों को तलवारबाजी के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने मूल तकनीक, सही मुद्राओं और संचालन के बारे में जानकारियों दी। इस दौरान प्रधानाचार्य अवनीश अवस्थी, खुशी वाजपेयी, खेल शिक्षक अभिषेक कुमार, रामध्यान कुशवाहा, नेहा वर्मा, प्रियांशी जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी...