बगहा, मई 16 -- जिले में तलवारबाजी करने वाले खिलाड़ियों की कमी नहीं है। काफी कम उम्र के बच्चे तलवारबाजी सीखना चाहते हैं। खेलो इंडिया से खिलाड़ियों को मंच तो मिला है, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए सुविधाओं का अभाव है। नगर के खेल भवन में एक हॉल में तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जाता है। तलवारबाजी संघ द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। अपनी मेहनत की बदौलत पांच खिलाड़ियों के दल ने एसजीएफआई में इंट्री ले ली है। तलवारबाजी संघ के सचिव संदीप राय ने बताया कि पांच खिलाड़ी जूही कुमारी, पूजा, खुशबू, अंकिता और विवेक का चयन एसजीएफआई के लिए हो गया है। जबकि जूही कुमारी का चयन खेलो इंडिया के बिहार टीम में हुआ है। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक पूरे संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। खिलाड़ी जूही कुमारी बताती है कि वह संघ के सदस्यों के बताये...