बोकारो, दिसम्बर 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास मु0 थाना क्षेत्र से गुजरने वाली चास तलगडिया मुख्य पथ पर रविवार शाम धनडाबर के पास अज्ञात बाहन की चपेट में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चास भवानीपुर साइड निवासी 48 वर्षीय घलटु राजवार के रूप में की गई है, जो बाइक संख्या जेएच09क्यू 2311 से आमलाबाद ओपी के भंडारीबांध गांव स्थित रिश्तेदार के घर निमंत्रण खाकर घर लौट रहा था। इस क्रम में अज्ञात बाहन के चपेट में आ गया। मृतक के दो पूत्र है। मृतक जोधाडीह मोड़ दूकान पर मजदुरी करता था। परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। धटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव उठाने का प्रयास किया। पर परिजन व आक्रोशित ग्रामीण ने मुआवजा को लेकर शव उठाने नहीं दिया। आक्रोशित भीड़ शव के साथ सड़क जाम कर मृतक...