कोडरमा, फरवरी 20 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के महतो अहरा के समीप संचालित तर्वे पेट्रोल पंप परिसर में मिले छ: बोरा चावल और गेहूं की जांच की जा रही है। बता दें कि जिले के अधिकारी को सूचना मिली थी कि सरकारी गोदाम से निकल रहा आनाज की कालाबाजारी के तहत गेहूं,चावल को पेट्रोल पंप परिसर में वाहन से उतारा जा रहा है। मामले की जानकारी के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार पुशपेंदु के निर्देश पर एमओ कोडरमा कमल किशोर उक्त स्थल पर जाकर मामले की जांच किया। हालांकि उन्होंने कहा कि वहां कोई वाहन नहीं मिला है। उक्त स्थल पर छ: बोरा गेहूं और चावल मिला। यह सरकारी गोदाम से निकला हुआ चावल, गेहूं है कि नहीं इस मामले पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद यह स्पष...