गुमला, अक्टूबर 9 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से सटे तर्री गांव में बुधवार सुबह भरी पंचायत में पिता-पुत्र पर चाकू से हमला होने की घटना सामने आई। घायलों में तर्री निवासी 52 वर्षीय रामानंद सिंह और उसका पुत्र 24 वर्षीय जयदेव सिंह शामिल हैं। घायल पिता-पुत्र को पुलिस ने सदर अस्पताल गुमला पहुंचा कर उपचार कराया। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले आनंद नगर मुहल्ले के लोगों ने पांच-छह युवकों को एक अर्द्धनिर्मित घर में ब्राउन शुगर पीते पकड़ा था और समझा-बुझा कर छोड़ दिया था। मंगलवार को ब्राउन शुगर पीते पकड़े गये दो युवक सोनू सिन्हा और विशाल सिन्हा जो आपस में रिश्ते में भाई हैं, की मां के साथ रामानंद सिंह का झगड़ा हुआ था। बुधवार सुबह तर्री शिव मंदिर के समीप पंचायत में इस मामला को उठाया गया। पंचायत में सोनू-विशाल की मां को बुलाकर समझाया गया और बाद मे...