बोकारो, सितम्बर 12 -- बालीडीह थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोविंद मार्केट चौराहा पर गुरुवार दोपहर 12.30 बजे अनियंत्रित ट्रक संख्या जेएच05डीएल0406 के चपेट में बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बालीडीह ओपी के गोरा बालीडीह निवासी 36 वर्षीय संजीव कुमार सिंह व उनकी 31 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रूप में की गई है। मृतक संजीव सिंह के बीएसएल रिटायर्ड पिता स्व. यशवंत सिंह की पिछले साल देहांत हो चुका था। इस लिहाज से वो तर्पण के उपरांत बाइक से पत्नी के साथ घर से सब्जी लाने के लिए निकले थे। इस क्रम में गोविंद मार्केट चौराहा के पास बाइक पर सवार पति पत्नी सड़क किनारे रुके हुए थे। इसी बीच उक्त ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मारी, जिससे पति पत्नी ट्रक के नीचे आ गए। मार्केट की मौजूद भीड़ ने ये दृश्य देखकर चिल्लाया, पर चालक पत...