बदायूं, सितम्बर 22 -- गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र में रविवार को आयोजित सामूहिक श्राद्ध-तर्पण कार्यक्रम में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला है। सुबह से ही गायत्री शक्तिपीठ पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया। गायत्री परिजनों द्वारा वेदमंत्रोच्चारण कर पूजन कराया गया। श्रद्धालुओं ने अपने पितरों का स्मरण कर तर्पण व पिंडदान किया। परिव्राजक सचिन देव ने कहा कि श्राद्ध-तर्पण केवल कर्मकांड भर नहीं है, बल्कि यह पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का सबसे बड़ा माध्यम है। यहां सुखपाल शर्मा ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं। इस मौके पर योगेश पाल, यशवीर सिंह, पंकज शर्मा, रेखा शर्मा, गोपाल किशोर, अयोध्या प्रसाद शर्मा, नाथू लाल शर्मा, दया शर्मा, जगदंबा सहाय, महेश, सत्येंद्र पाल, श्याम निवास राजपूत,...