अमरोहा, अगस्त 11 -- गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के गांव तरौली में सांप के काटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक सांप आठ लोगों को डस चुका है, जिनमें एक बालक की मौत भी हो चुकी है। तीन मवेशी भी सांप के काटने से मौत के मुंह में समा चुके हैं। गांव में घर-घर सांप की दहशत फैली हुई है। वन विभाग के अफसरों से सांप पकड़वाने की गुहार लगाई गई है। हालिया मामला शनिवार देर शाम का है। गांव निवासी दिनेश नागर की पत्नी बबली घर पर हैंडपंप से पानी भरने के लिए गई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान हैंडपंप के पास बैठे जहरीले सांप ने उसके पैर में डस लिया। उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों के द्वारा तत्काल बबली को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद हालत में सुधार बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...