अमरोहा, अगस्त 20 -- गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के गांव तरौली में सांप काटने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक नौ लोगों को सांप ने डस लिया है, जिसमें एक बच्चे की मौत भी शामिल है। तीन मवेशियों की भी सांप के काटने से मौत हो चुकी है। हालिया मामला सोमवार शाम का है। गांव निवासी राकेश की पत्नी गुड्डी देवी तालाब के पास कूड़ी पर घर का कूड़ा डालने गई थी। इस दौरान उसे सांप ने डस लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां एंटी स्नेक वेनम दी गई। उपचार बाद गुड्डी की हालत में सुधार है। पिछले एक माह के भीतर सांप मोहित नागर, जयपाल सिंह, सोनी, बबली, मुनेश, रजनी समेत नौ लोगों को काट चुके हैं। 11 वर्षीय अर्पित पुत्र लाला की पहली अगस्त को सांप के काटन से मौत हो गई थी। रामवीर सिंह के तीन मवेशी भी सांप के काटने से मौत क...