अररिया, अगस्त 19 -- पटेगना। एक संवाददाता उत्साह व उमंग के बीच श्री कृष्ण जन्मोत्सव पूजन संपन्न हुआ। सुबह गगनभेदी जयकारे के बीच मूर्ति विसर्जन कर जन्माष्टमी पर्व का समापन हुआ। इस बीच अररिया प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत के भोजपुर गांव में स्थापित राधा कृष्ण प्रतिमा का भी पूजा कराया गया। यहां लगभग सौ साल से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है। विसर्जन के मौके पर पंचायत के मुखिया हर्षवर्धन नारायण सिंह उर्फ पप्पू सिंह के द्वारा वर्षों से चले आ रहे नारियल प्रतियोगिता(दही कादो) का रविवार दोपहर आयोजन किया गया। प्रतियोग्यता में बच्चे, जवान शामिल होकर खूब नारियल लुटाता रहा। स्वर्गीय बाबू हरेंद्र नारायण सिंह के दरबार में हर वर्ष जन्माष्टमी में गांव के नौजवान के द्वारा भारी भीड़ के बीच दही कादो प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। सफल प्रतिभागियों के ...