छपरा, नवम्बर 16 -- विभागीय उदासीनता से बड़ा जोखिम ग्रामीण खुद सहारा देकर बचा रहे जान फ़ोटो- 1 - तरैया हरखपुरा गांव में बांस के सहारे टूटा बिजली खम्भा तरैया, संवाददाता।तरैया प्रखंड में बिजली कम्पनी की उदासीनता लोगों की सुरक्षा पर भारी पड़ रही है। तरैया-रामकोला मार्ग स्थित वाईडीबीएस कॉलेज के पास लगा बिजली खंभा बीच से पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर झुक गया है। खंभे पर लगा ट्रांसफॉर्मर भी खतरे को और बढ़ा रहा है। राहगीरों और छात्रों का कहना है कि यह खंभा किसी भी समय गिर सकता है। उधर हरखपुरा गांव में भी सड़क किनारे लगा एक पुराना खंभा महीनों से जर्जर अवस्था में खड़ा है। कम्पनी से कोई मदद न मिलने पर ग्रामीणों ने बांस के सहारे उसे जबरन खड़ा कर रखा है, जो कभी भी टूट सकता है। लगातार शिकायतों के बावजूद तरैया विद्युत उपकेंद्र की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नही...