छपरा, अक्टूबर 9 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन सुराज पार्टी की तरैया विधानसभा स्तरीय बैठक गुरुवार को गलिमापुर के हॉल में हुई। प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में मंच संचालन भोला खान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से तरैया, पानापुर व इसुआपुर के प्राथमिक और संस्थापक सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर जन सुराज पार्टी की नीतियों,सिद्धांतों के बारे में नेताओं ने विस्तार रूप से चर्चा की। कहा कि जन सुराज बच्चों की पढ़ाई, पोषण की चिंता करती है। वहीं युवाओं के रोजगार व पलायन रोकने की बात करती है। पार्टी के तरैया विधानसभा प्रभारी राजेश बिन्द ने तरैया के वर्तमान व पूर्व विधायकों पर प्रहार करते हुए कहा कि दोनों प्रतिनिधियों ने तरैया को केवल लूटने का काम किया है। वहीं सत्येंद्र कुमार सहनी ने लालू राबड़ी शासन काल को जंग...