छपरा, सितम्बर 23 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों में आजकल पशुओं में लम्पी बीमारी का भीषण प्रकोप बढ़ गया हैं। प्रखंड में उक्त लम्पी बीमारी से दर्जनों पशु मौत के गाल में समा गये हैं। रसीदपुर ,पचड़ौर , तरैया, भगवतपुर,संग्रामपुर , नरायणपुर ,राजधानी,भटौरा, गवांद्री में दर्जनों पशु लम्पी से मरे हैं। वही विभिन्न गांवों में पशुओं को लाल लाल चकता व सूजन जैसे लम्पी बीमारी हो गयी है। इस कारण पशुपालक काफी परेशान हंै। तरैया में पशु चिकित्सालय में महीनों से पशु चिकित्सकों का पद रिक्त है। मढ़ौरा पशु चिकित्सालय के चिकित्सक प्रभार में हैं। कभी कभार आ जाते हैं। इस सम्बंध में पचड़ौर गांव के बरुण कुमार श्रीवास्तव, लडू साह,नंदकिशोर भगत,जलेश्वर सिंह,रामनरेश सिंह के गायों के व बछड़ों को भी पूरे शरीर में लाल लाल चकते हो रहे हैं जिससे पीड़ित पशुओं में ...