छपरा, जुलाई 8 -- 60 मीटर दौड़ 14 वर्ष में बालिका में प्रथम रिषिका कुमारी, द्वितीय रौशनी कुमारी 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम अंकुश कुमार, द्वितीय बबलू कुमार रहे तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के गवांद्री नेपाल सिंह हाई स्कूल में चल रही तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हुई। दौड़ में 60 मीटर 14 वर्ष में बालिका में प्रथम रिषिका कुमारी, द्वितीय रौशनी कुमारी,तृतीय अंशु कुमारी रही। बालक वर्ग में प्रथम विवेक कुमार, द्वितीय रितिक कुमार,तृतीय विकास कुमार रहे। 100 मीटर में 16 वर्ष में बालिका में प्रथम मनीषा कुमारी, द्वितीय चंदानी कुमारी,तृतीय असका रिजवी, एवं बालक में प्रथम अंकुश कुमार, द्वितीय बबलू कुमार तृतीय उज्वल कुमार रहे। 600 मीटर दौड़ में बालिका में प्रथम सलोनी कुमारी , द्वितीय नेहा खातून,तृतीय सुमन कुमारी रही...