छपरा, दिसम्बर 5 -- छपरा से जाने वाली के साथ लगाएं तरैया। प्रखंड की छह पैक्स दुकानों और एक व्यापार मंडल केंद्र में अब तक कुल 1200 क्विंटल धान की खरीद हुई है। पैक्स पोखरेरा में 433, पचभिंडा में 433, नरायणपुर में 15, पचड़ौर में 50, भगवतपुर में 10, चैनपुर में 123 क्विंटल और व्यापार मंडल द्वारा 110 क्विंटल धान खरीदा गया है। सहकारिता पदाधिकारी ओमप्रकाश झा ने बताया कि किसानों से Rs.2369 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद की जा रही है। मकेर पुलिस ने तीन शराबियों को किया गिरफ्तार मकेर । मकेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन शराबियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में अमनौर थाना क्षेत्र के परमानंद छपरा निवासी दुलार चंद महतो के पुत्र अनिल महतो, गोपी चंद महतो के पुत्र उमेश महतो और तारा अमनौर गांव के टूनटून महतो शा...