छपरा, जनवरी 4 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पुराने अंचल एवं प्रखंड भवन के अत्यधिक जर्जर होकर ध्वस्त होने की स्थिति में पहुंच जाने के कारण वर्षों से अंचल व प्रखंड कार्यालय विभिन्न भवनों में शिफ्ट होकर संचालित हो रहे हैं। अब इस समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विभु विवेक एवं प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी ने बताया कि आगामी 15 जनवरी 2026 से नए अंचल एवं प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण कार्य संवेदक द्वारा शुरू कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले लगभग 12 वर्षों से प्रखंड कार्यालय सिलाई-कटाई-बुनाई केंद्र भवन में संचालित हो रहा है, जबकि अंचल कार्यालय पहले अभिलेख भवन में और बाद में तरैया सरकार भवन में शिफ्ट होकर काम कर रहा है। नया अंचल कार्यालय भवन एवं प्रखंड कार्यालय भवन 16 करोड़ 62 लाख रु...