छपरा, फरवरी 22 -- तरैया, एक संवाददाता। ग्रामीण विकास विभाग से तरैया के जर्जर व ध्वस्त हुये प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायगेा। इसके लिए 16 करेाड़ 62 लाख 10 हजार रूपये लागत आयेगी। प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी ने बताया कि जर्जर प्रखंड कार्यालय भवन एवं अंचल कार्यालय भवन का भवन बनाने के लिये सरकार द्वारा उक्त राशि की स्वीकृति मिल गई है। वहीं भवन जर्जर होने के कारण प्रखंड मुख्यालय में बने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र भवन में वर्षो से चल रहा है। वहीं अंचल कार्यालय भवन के जर्जर होने के कारण तरैया पंचायत में बने सरकार भवन में संचालन हो रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...