छपरा, जुलाई 30 -- तरैया, एक संवाददाता। तरैया मुख्यालय स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय अस्पताल में पशु चिकित्सक का पद रिक्त है। इससे पशुपालकों को पशुओं का उपचार कराने में परेशानी हो रही है। इस अस्पताल में उपचार के लिए दवा तो उपलब्ध है लेकिन डॉक्टर के अभाव में पशुओं का इलाज नहीं हो रहा है। पशुपालक शंकर सिंह,सुरेश प्रसाद यादव , नरेन्द्र सिंह ,जयनाथ राय ने बताया कि पशुओं का इलाज कराने के लिए आये थे लेकिन डॉक्टर साहब चले गये है। अब निजी पशु चिकित्सक से मोटी रकम देकर पशुओं का उपचार कराना पड़ेगा। नहर पुलिया के अपूर्ण निर्माण को ले ग्रामीणों को परेशानी तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के शहनेवाजपुर गांव में मुख्य नहर में कई महीनो से नहर पुलिया निर्माण कार्य अपूर्ण पड़े रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है ।इस पुलिया का निर्माण कार्य अपूर्ण के साथ सम्पर...