बांका, मई 17 -- बेलहर (बांका), निज प्रतिनिधि। बांका जिले के बेलहर प्रखंड अंतर्गत तरैया पंचायत के बारा-पछगछिया वार्ड नंबर 9 में विगत दो वर्षों से नल-जल योजना पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। लगभग 1200 की आबादी वाले इस वार्ड में महादलित समुदाय की बहुलता है, और यह क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित भी है। विडंबना यह है कि सरकार की महत्वाकांक्षी "मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना" के अंतर्गत शुरू की गई नल-जल योजना यहां के निवासियों के लिए लाभकारी सिद्ध होने के बजाय असुविधा का कारण बन गई है। बारा-पछगछिया वार्ड संख्या 9 की स्थिति सरकार और प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि अगर योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की जाएगी, तो उसका असर सबसे कमजोर तबके पर पड़ेगा। महादलित समुदाय पहले से ही सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा है, और यदि उसे बुनियादी सुविधाएं भी नह...