छपरा, फरवरी 2 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के तरैया नहर से गुजरने वाला सायफन टूटने से खराटी चैनपुर गांव में नहर के किनारे लगभग चार एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल शुक्रवार को डूब गई । इससे किसानों को हजारों रुपये की क्षति होने की संभावना है। तरैया-खराटी गांव के पानी की निकासी नहर से पश्चिम रामबाग की ओर होती है। इसके लिए नहर की क्रॉसिंग करते हुए उसके नीचे से एक सायफन गुजरा है। सायफन नहर के समीप टूट गया है। इससे नहर का पानी चैनपुर खराटी गांव के खेतों में दो दिनों से हल्का-फुल्का फैल रहा था पर शुक्रवार को बहाव तेज हो गया। किसान मनोज सिंह,रंधीर सिंह, राकेश सिंह,रंजन सिंह मंटू सिंह,राजेश सिंह,कमलदेव सिंह ने इसकी शिकायत तरैया गंडक विभाग से की है। किसानों की शिकायत पर सारण गंडक नहर प्रमंडल मढ़ौरा के जेई मनीष कुमार ने शुक्रवार को जेसीबी के माध्यम...